अपनी इस फिल्म से शाहरुख खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले है। फिल्म के कई पोस्टर्स भी सामने आ चुके हैं, जिनको काफी पसंद किया गया। साथ ही उनके फैंस उनकी इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख के साथ थलपति विजय, विजय सेतुपति और नयनतारा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इस फिल्म को पैन इंडिया के तरज पर रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म हिंदी भाषा के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगा। वहीं फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि ‘जवान’ के सैटेलाइट और स्ट्रीमिंग राइट्स को 250 करोड़ रुपये में खरीद लिया गया है। फिल्म के सैटेलाइट राइट्स जी टीवी ने खरीदे हैं।
Neha Kakkar के ‘मैंने पायल है छनकाई’ रीमिक्स पर Falguni Pathak को आया गुस्सा!
वहीं फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स किसी और ने नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। नेटफ्लिक्स ने तो इसके लिए 250 करोड़ रुपये दिए हैं। हालांकि जी टीवी ने कितने दिए इसकी जानकारी पब्लिक नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों के बीच भी करोड़ों रुपये की डील फाइनल हुई है। बता दें कि शाहरुख खान पिछले कई सालों से फिल्मों से दूर थे। उनको आखिरी बाद साल 2018 में फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था।
उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थीं। इसके बाद अब वो जल्द ही कई बड़े बजट के दमदार प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं, जिनसे उनके फैंस और निर्माता-निर्देशक भी बेहद आस लगाए बैठे हैं। ‘जवान’ के अलावा शाहरुख ‘पठान’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। साथ ही ‘ब्रह्मास्त्र’ में कैमियो करने के बाद वो सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘टाइगर 3’ में कैमियो करते भी नजर आएंगे।