राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। ‘डंकी’ के भी फिल्म एक्सपर्ट बड़ी हिट होने की संभावना जता रहे हैं। इसी का नतीजा है कि फिल्म के डिजिटल राइट्स 230 करोड़ रुपए में बिक चुके हैं।
यह भी पढ़ें
नेटफ्लिक्स से हुई शाहरुख खान की डील फाइनल, जानिए किस तारीख से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे ‘जवान’
शाहरुख के लिए शानदार रहा है ये सालइस साल से पहले शाहरुख खान की करीब 5 साल तक कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। इस साल जनवरी में शाहरुख की ‘पठान’ रिलीज हुई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सब रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसके बाद 7 सितंबर को शाहरुख की ‘जवान’ आई, जिसने उनकी ही फिल्म ‘पठान’ के रिकॉर्ड तोड़ दिए। अगर ‘डंकी’ भी हिट होती है तो शाहरुख के लिए ये साल बेमिसाल हो जाएगा।