SRK की फिल्म का ये गाना अपने आप में तिरिक्स और यूनिक की परफेक्ट कॉकटेल है, ओ लोगों के बीच न पैदा करने में कामयाब रहा। लोग इस गाने को बार-बार चुन सकते हैं। गाने को राज फिल्म्स के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किय गया है, जिसपर बंद ही मिनटों में 1,886,126 व्यूज आ चुके हैं। इन कोट्स सेक्शन में लोग इस गाने की जमकर तारीफें कर रहे है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी गाने को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
लोगों का कहना है कि साहरुख खान की हर फिल्म के गानों की तरह इस फिल्म के इस गाने ने भी उनके दिल में अपनी अलग जगह बना ली है। साथ ही इस गाने को अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और सुकृति कक्कड़ अपनी आवाज दी है। हालांकि, अरिजीत सिंह की आवाज के तो लोग पहले से ही दीवाने हैं। ऐसे में लोगों का कहना है कि उनकी आवाज ने गाने में जान सी डाल दी है, जिसपर लोग झूमने को मजबूर हो जाएं।
यह भी पढ़ें
Avatar 2 Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर ‘पैंडोरा’ लिख रहा नई दास्तां, छठे दिन की इतनी कमाई
वहीं अगर इस गाने के बारे में ज्यादा बात करें तो, इसको विशाल शेखर (Vishal Shekhar) ने संगीत दिया है। गाने को अरिजीत सिंह और सुकृति कक्कड़ ने मिलकर गाया है। गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं। गाने में दीपिका और शाहरुख के डांस मूव्स ने कमाल के हैं, जिन्होंने लोगों का दिल ही जीत लिया है। गाने के रिलीज होने के अंदर ही ये गाने हर किसी की जुबां पर आ चुका है।
जहां फैंस की नजर लगातार इस गाने पर बनी हुई है वहीं ट्रोलर्स भी इस गाने के रिलीज होने के फिराक में लगे हुए थे। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि ये है कि क्या ‘पठान’ के पहले गाने ‘बेशरम रंग’ की तरह इस गाने पर भी विवाद को जन्म दिया जाएगा या नहीं? और क्या इस गाने पर भी किसी तरह की सियासत देखने को मिलेगी?
यह भी पढ़ें