इसके बाद कुंदन शाहरुख खान के पास पहुंचे और उन्हें फिल्म के बारे में बताया। शाहरुख इस पर विचार कर ही रहे थे कि प्रोडक्शन की कुछ दिक्कतों के चलते फिल्म बंद पड़ गई और ठंडे बस्ते में चली गई। उस दिनों फिल्म के राइट्स पाना भी बेहद मुश्किल था। अगर उन दिनों ये फिल्म बनती तो ऐसा मानना था कि इसमें कुछ जरूरी बदलाव करने पड़ते।
हाल ही में इंटरव्यू के दौरान ‘लाल सिंह चड्ढा’ के डायरेक्टर अद्वैत चन्दन ने खुलासा किया था कि भले ही तब फिल्म न बनी हो, लेकिन उन्होंने ही डायरेक्टर कुंदन शाह को इस रीमेक को बनाने का आईडिया सुझाया था।
हाल ही में इंटरव्यू के दौरान ‘लाल सिंह चड्ढा’ के डायरेक्टर अद्वैत चन्दन ने खुलासा किया था कि भले ही तब फिल्म न बनी हो, लेकिन उन्होंने ही डायरेक्टर कुंदन शाह को इस रीमेक को बनाने का आईडिया सुझाया था।
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के अलावा करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी लीड रोल में हैं। ये फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई टॉम हैंक्स की ‘फॉरेस्ट गंप’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को 6 अकादमी अवॉर्ड मिले थे। फिल्म में वियतनाम वॉर और कई ऐसी घटनाओं का जिक्र किया गया था जो 1970 से 1980 के बीच अमेरिका में घटी थीं। इसी कड़ी में लाल सिंह चड्ढा में देश में लगी इमरजेंसी, ऑपरेशन ब्लू स्टार, देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या, 84 के सिख दंगे, 1983 का वर्ल्ड कप सबकी थोड़ी-थोड़ी कहानी है।