नवंबर में शाहरुख शूरू करेंगे शूटिंग
शाहरुख का जन्मदिन (Shah Rukh Birthday) फैंस के लिए बेहद खास रहता है। उनके घर के बाहर हजारों की तादाद में फैंस केक, पोस्टर्स और भी बहुत कुछ लेकर जाते हैं। शाहरुख भी अपने घर के बाहर बालकनी में आकर सभी फैंस का शुक्रिया अदा करते हैं। इसके अलावा शाहरुख अक्सर अपने बर्थडे पर कोई बड़ी अनाउंसमेंट करते हैं। जिसकी उम्मीद फैंस पिछले साल से लगाए बैठे हैं वो अब पूरी होने जा रही है। नवंबर के अंत में शाहरुख फिल्म पठान की शूटिंग शुरू (Shah Rukh shooting) कर देंगे। इस फिल्म में किंग खान के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी नजर आएंगे।
Bigg Boss 14: बिग बॉस के घर से बाहर हुआ ये सीनियर, क्या शो की टीआरपी पर पड़ेगी असर?
शाहरुख के जन्मदिन पर होगी बड़ी अनाउंसमेंट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो दीपिका और जॉन जनवरी 2021 में फिल्म सेट पर पहुंचेंगे। शाहरुख की ये फिल्म यशराज फिल्म्स के अंर्तगत बनेगी। फिल्म की अनाउंमेंट यशराज 2 नवंबर यानी कि शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर करेगा। फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल मुंबई के यशराज फिल्म्स स्टूडियो में पूरा किया जाएगा। शाहरुख इस फिल्म में जमकर एक्शन करते हुए भी दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी एक रिवेंज ड्रामा पर आधारित होगी। फिल्म में शाहरुख खान का लुक लंबे बालों में नजर आ सकता है।
लंबे बालों में दिखेगा शाहरुख का लुक
गौरतलब हो कि शाहरुख खान इन दिनों आईपीएल को लेकर दुबई में हैं। जहां उन्हें लंबे बालों में देखा गया था। फैंस को किंग खान का ये लुक काफी पसंद आया था। ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म पठान के लिए ही शाहरुख ने अपने बाल बढ़ाए हैं। बता दें कि शाहरुख की आखिरी फिल्म जीरो थी जो बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी।