शाहरुख खान की बड़े पर्दे पर काजोल के साथ सबसे हिट जोड़ी है। दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। जिसमें सबसे ज्यादा हिट फिल्म है- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे। बड़े पर्दे के साथ-साथ दोनों रियल लाइफ में भी काफी क्लोज फ्रेंड्स हैं। दोनों को कई मौकों पर साथ में देखा जाता है। वहीं, कई बार दोनों ने एक-दूसरे के प्रति दोस्ती और सम्मान को सबके सामने जाहिर किया है।
शाहरुख खान और जूही चावला ने राजू बन गया जेंटलमैन, यस बॉस, डुप्लीकेट, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, डर जैसी फिल्मों में काम किया है। दोनों की जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया। रियल लाइफ में भी दोनों गहरे दोस्त हैं। साथ ही, दोनों बिजनेस पार्टनर भी हैं। जूही ने शाहरुख खान की आईपीएल टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ में इंवेस्ट किया हुआ है।
फराह खान की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन कोरियोग्राफर और डायरेक्टर में होती है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट किया है, जिसमें से कई फिल्मों में शाहरुख ने काम किया है। दोनों इंडस्ट्री के पक्के दोस्तों में आते हैं। हालांकि, एक बार दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थीं लेकिन अब दोनों के बीच पहले जैसी ही दोस्ती है।
शाहरुख खान के पक्के दोस्तों में रानी मुखर्जी का भी नाम शामिल है। बड़े पर्दे पर दोनों की जोड़ी हिट है। वहीं, रियल लाइफ में भी दोनों गहरे दोस्त हैं। ये भी पढ़ें: सेट पर रणबीर कपूर की हरकत से परेशान होकर रोने लगी थीं अनुष्का शर्मा, एक्टर ने मांगी माफी
दीपिका पादुकोण ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से की थी। इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान लीड रोल में थे। पहली ही फिल्म से दोनों की जोड़ी हिट हो गई थी। इसके बाद दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया। इस दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। कई इंटरव्यू में दोनों बता चुके हैं कि दोनों एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं।