‘दिल पे लिखा नाम मिटा नहीं सकते’, Sidhu Moose Wala को ट्रिब्यूट देते हुए नम हुईं Diljit Dosanjh की आंखे
साथ ही उन्होंने अपनी बात को साझा करते हुए शाहरुख की सज्जनता और उनके साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में लिखा है. लॉरेंस ने अपनी पोस्ट में शाहरुख एक बेहतरीन जेंटेलमैन बताया है. डी कुन्हा ने पोस्ट में लिखा कि ‘किंग खान के साथी ये मेरा पहला ऐड फिल्म शूट है. हालांकि, उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म के लिए पूरी रात शूटिंग की थी, जिसकी वजह से वे ऐड सूट के सेट पर थोड़ा लेट पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने सेट पर आते ही विनम्र रूप से माफी मांगी. शाहरूख बेहद ही सम्मान जनक और प्रोफेशनल हैं’.
लॉरेंस डी कुन्हा आगे लिखते हैं कि ‘शाहरुख बेहद ही शांत स्वभाव के हैं. साथ हीवे सेट पर सभी के साथ मजाक-मस्ती भी करते थें और लोगों को हंसते भी थें. हमारे पास उनके लिए स्टैंड नहीं था, लेकिन फिर भी वे केवल एक मार्क पर ही बैठ गए और मुझसे पूछने लगे की क्या मैं इन लाइट्स को जला हुआ रख सकता, क्योंकि वे अपनी लाइंस को रिहर्स कर रहे थे. उनके टेक्नीशियन और उनके के लिए उनकी जवाबदेही ने मुझे गदगद कर दिया, क्योंकि शाहरुख उन सभी को उनके नाम से पुकार रहे थे. उनके होते हुए सेट पर कोई भी सुस्त पल नही था’.