हालांकि, उनका ये फैसला उनके बेटे निर्वाण को कुछ खास पसंद नहीं आया। उन्होंने इस बात का विरोध किया। निर्वाण ने इस बारे में कहा कि ‘हम चार लोगों का परिवार है और सभी खान हैं, लेकिन बस सरनेम हटा देने से और तीन लोगों का नाम लिख देने से आप असल में एक इंसान का नाम हटा रही हैं’।
Kapil Sharma की वजह से फ्लॉप हो रहीं Akshay Kumar की फिल्में? बोले – ‘ये आदमी इतनी…’
साथ ही निर्माण ने नेम प्लेट हटाए जाने का विरोध करते हुए कहा कि ‘ये बहुत गैर जरूरी है। ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। इससे क्या फर्क पड़ता है? आखिर में आप फिर भी खान ही हैं। हम अभी भी खान हैं’। इससे पहले सीमा खान ने अपने सरनेम पर बात करते हुए कहा था कि ‘मैंने अपने नाम से ‘खान’ सरनेम हटा दिया है’। सीमा ने उस समय इस बारे में बात करते हुए कहा था कि ‘वे अब खान नहीं रहेंगी’।
वहीं अपने बेटे निर्वाण की प्रतिक्रिया पर बात करते हुए सीमा सजदेह ने कहा कि ‘इससे ये बात को बदला नहीं जाएगा कि आखिरकार हम सब एक परिवार हैं, लेकिन साथ ही निर्वाण, मैं जिंदगी के उस पड़ाव पर हूं जहां मुझे कदम आगे बढ़ाने होंगे’। उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं अभी ना तो इस तरफ हूं और ना उस तरफ। तुम्हारे और योहान के नाम में लास्ट नेम वही (खान) रहेगा, लेकिन मेरे नाम में नहीं होगा’।