एक और यूजर ने लिखा ‘ये डांस देखकर मुझे ऐसा क्यों लगा कि मुझे भी सीमा की बहन से प्यार हो रहा है तो एक और यूजर लिखते हैं, ‘ये तो भाई रवीना टंडन को भी फेल करेगी’। इस तरह के ढेरों मजेदार रिएक्शन इस वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं। ये वीडियो किस समय का है और असल में यह उनकी बहन है या दोस्त इस बारे में बरहाल कुछ साफ नहीं कह सकते हैं। आप मनोरंजन के नजरिए से फिलहाल ये वीडियो देखकर कमेंट कर सकते हैं।