बॉलीवुड

Seema Haider की फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का ट्रेलर रिलीज, 3 मिनट के डायलॉग ने भारत को चौंकाया

Karachi To Noida Trailer: सीमा हैदर की फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का ट्रेलर 26 अक्टूबर को रिलीज हो चुका है इसमें कई अहम चीजें दिखाई गई है जो आपको चौंका सकती हैं।

Oct 26, 2023 / 09:11 pm

Priyanka Dagar

सीमा हैदर पर बनी फिल्न करानी टू नोएडा का ट्रेलर हुआ रिलीज

Karachi to Noida Trailer: पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) की लाइफ जर्नी पर फिल्म बन गई है इसका नाम ‘कराची टू नोएडा’ है इसका ट्रेलर गुरुवार 26 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया है, फिल्म में सीमा जो अपने प्यार सचिन मीणा के लिए अपने 4 बच्चों को लेकर भारत आई थी उसका नाम सायमा हैदर रखा गया है…
सीमा हैदर का है अनोखा किरदार (Seema Haider Movie Karachi to Noida)
ट्रेलर में भारत से लेकर पाकिस्तान तक के कई सीन दिखाए गए हैं। फिल्म मे सीमा हैदर के अलावा पति सचिन मीणा (Sachin Meena) सीमा का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर (Gulam Haider) समेक कई किरदारों को दिखाया गया है। कराची टू नोएडा’ में कई ऐसे डायलॉग दिखाए गए हैं जिनपर विवाद हो सकता है। यही नहीं जिस सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने की आशंका जताई जा रही है, उसे फिल्म में रॉ का ही एजेंट बताया गया है।
https://youtu.be/UA3IgF89QLg
कुछ घंटो में ही मिले हजारों व्यूज (Karachi to Noida Trailer)
फिल्म को प्रोड्यूसर अमित जानी (Amit Jani) ने जारी किया है, वहीं इसका निर्देशन जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) ने किया है और बता दें कि फिल्म में सीमा हैदर का रोल फरहीन फलर निभा रही हैं, वहीं सचिन मीणा के रोल में आदित्य राघव नजर आ रहे हैं, जैसे ही ट्रेलर ने रिलीज हुआ सोशल मीडिया पर छा गया। वैसे बता दें, ये ट्रेलर लोगों को काफी इंप्रैस कर रहा है यही वजह है कि ट्रेलर को कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज मिल चुके हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Seema Haider की फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का ट्रेलर रिलीज, 3 मिनट के डायलॉग ने भारत को चौंकाया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.