ट्रेलर में भारत से लेकर पाकिस्तान तक के कई सीन दिखाए गए हैं। फिल्म मे सीमा हैदर के अलावा पति सचिन मीणा (Sachin Meena) सीमा का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर (Gulam Haider) समेक कई किरदारों को दिखाया गया है। कराची टू नोएडा’ में कई ऐसे डायलॉग दिखाए गए हैं जिनपर विवाद हो सकता है। यही नहीं जिस सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने की आशंका जताई जा रही है, उसे फिल्म में रॉ का ही एजेंट बताया गया है।
फिल्म को प्रोड्यूसर अमित जानी (Amit Jani) ने जारी किया है, वहीं इसका निर्देशन जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) ने किया है और बता दें कि फिल्म में सीमा हैदर का रोल फरहीन फलर निभा रही हैं, वहीं सचिन मीणा के रोल में आदित्य राघव नजर आ रहे हैं, जैसे ही ट्रेलर ने रिलीज हुआ सोशल मीडिया पर छा गया। वैसे बता दें, ये ट्रेलर लोगों को काफी इंप्रैस कर रहा है यही वजह है कि ट्रेलर को कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज मिल चुके हैं।