दरअसल, अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “सूर्यवंशी के सेट पर नई स्वच्छ भारत अम्बेसडर।” अब कटरीना का झाड़ू लगाते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में अक्षय कुमार दिखाए तो नहीं दे रहे हैं लेकिन वो वीडियो बना रहे हैं। अक्षय कटरीना से पूछते हैं कि तुम क्या कर रही हो। इसपर एक्ट्रेस कहती हैं कि साफ-सफाई। जिसके बाद कटरीना मस्ती करते हुए अक्षय कुमार को झाड़ू से मारने लगती हैं।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) को करण जौहर (Karan Johar) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं दर्शकों को एक सीन में रणवीर सिंह और अजय देवगन (Ajay Devgn) की भी झलक देखने को मिलेगी।