वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वाणी कपूर समेत कई सेलेब्रिटीज इस कार्यक्रम में डांस करती नजर आईं आ रही हैं। यहां आलिया को ‘साथिया’ फिल्म के ‘छलका छलका रे’ गाने पर डांस करते देखा जा सकता है। आलिया ने अपने डांस से फ्रैंड की शादी की संगीत सेरेमनी में पूरी महफिल अपने नाम कर ली।
वीडियो को सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टग्राम पर शेयर किया है। आपको बता दें कि बीती रात अनुष्का रंजन और आदित्य सील की संगीत सेरिमनी हुई है। दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। दोनों कलाकारों के संगीत कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे फंक्शन का हिस्सा बने।
वहीं, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के अभिनेता आदित्य सील (Aditya Seal) और अभिनेत्री अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan) की ग्रैंड वेडिंग के संगीत में आलिया भट्ट पहुंचीं थी तो सबकी नजरें उन पर थम गईं थीं। आलिया ने फोटो ओप के दौरान पैपराजी को तमाम पोज दिए। उनकी एक एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।