हिंदी सिनेमा को दिए कई बेहतरीन कलाकार
सत्यजीत रे जितना अपना शानदार फिल्मों के लिए जाते थे। उतना ही वह हुनर को पहचाने के लिए भी जाने जाते थे। सत्यजीत रे एक ऐसे डायरेक्ट हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा जगत को जया बच्चन और शर्मिला टैगोर जैसी दो बड़ी हस्तियां दी हैं। जी हां, यह बात बेहद ही कम लोग जानते होंगे लेकिन सत्यजीत रे ही वह शख्स थे। जिन्होंने अभिनेत्रियों के टैलेंटेड से लोगों को अवगत कराया था। उन्होंने ही इंडस्ट्री में शर्मिला और जया को लॉन्च किया था।
जहां जया ने सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म महानजर से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। वहीं शर्मिला को महज 14 साल की उम्र में ही सत्यजीत रे ने उन्हें बंगाली ड्रामा The World of Apu से डेब्यू करवाया था। जहां से दोनों का फिल्मी करियर चला।
डायरेक्टर के घर पहुंचा ऑस्कर अवॉर्ड
मनोरंजन जगत में काम करने वाले हर शख्स का एक ख्वाब होता है कि एक दिन उसे ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाए। कभी-कभी यह मौका किसी को मिलता भी है,लेकिन सत्यजीत रे एक ऐसे डायरेक्टर थे। जिनके घर ऑस्कर अवॉर्ड को पहुंचाया गया। दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि ऑस्कर का ऑनरेरी अवॉर्ड फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट देने की घोषणा की गई थी, लेकिन उस वक्त वह काफी बीमार थे। यह देखते हुए फैसला लिया गया कि ऑस्कर का अवॉर्ड उनके घर पहुंचाया जाया। जिसके लिए ऑस्कर अवॉर्ड को लेकर एक टीम सत्यजीत रे के घर जा पहुंची और उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया।