सत्यजीत रे (Satyajit Ray) ने अपने काम से भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पॉपुलर बनाया है। साथ ही उन्होंने कई फिल्मकारों को प्रेरित करने का भी काम किया है। हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलान ने हाल ही में सत्यजीत रे (Satyajit Ray) की फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ की काफी तारीफ की। उन्होंने इस फिल्म को इतिहास में बेस्ट फिल्म बताया। इतना ही नहीं, क्रिस्टोफर नोलान ने जब सत्यजीत की पाथेर पांचाली फिल्म देखी तो उन्हें भारतीय सिनेमा को और करीब से जानने की इच्छा हुई। उन्होंने इस फिल्म को सिनेमा का मास्टर पीस भी बताया।
जब सत्यजीत रे ‘पाथेर पांचली’ बना रहे थे तो उन्हीं काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। फंड जुटाने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी के गहने गिरवी रखवाए थे। लेकिन जब ये फिल्म बनकर रिलीज हुई सिनेमा का माइलस्टोन कही गई। कहा जाता है हॉलीवुड के कई फिल्में सत्यजीत रे की फिल्मों की कहानियों से प्रेरित हैं। जिसमें ‘टैक्सी ड्राइवर’, ‘फोर्टी शेड्स ऑफ ब्लू’, ‘E.T. द एक्सट्रा टेरेस्ट्रअल’ जैसी फिल्में शामिल हैं।