वहीं कंगना रनौत ने भी सतीश कौशिक की तारीफ की है। उन्होंने भी सतीश के लुक का पहला पोस्टर जारी करते हुए लिखा ‘जगजीवन राम एक बहुत लोकप्रिय नेता थे। अपने समय के सबसे अच्छे और सम्मानित नेताओं में से एक। जब श्रीमती गांधी ने आपातकाल में ढील देने के उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया, तो उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और फिर उसके गंभीर परिणाम निकले’।
Akshay Kumar की फिल्म ‘राम सेतू’ से जारी हुआ ‘Jai Shree Ram’ का म्यूजिक
कंगना ने आगे लिखा कि ‘यही उनकी प्रासंगिकता थी> मुझे इस भूमिका के लिए किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता थी, जिसमें उनकी ताकत, उनकी बुद्धि और कटाक्ष हो। सतीश जी इस भूमिका के लिए एक स्पष्ट पसंद थे। मैं एक अभिनेता के रूप में उनके साथ अपने दृश्यों की प्रतीक्षा कर रही हूं’। इससे पहले भी फिल्म के कई स्टार्स के लुक जारी हो चुकी हैं।
इनमें अनुपम खेर क्रांतिकारी नेता जेपी नारायण, श्रेयस तलपड़े दिवंगत राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाते नजर आएंगे, महिमा चौधरी लेखक पुपुल जयकर की भूमिका निभाते नजर आएंगे, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाएंगे, विशाक नायर संजय गांधी के रूप में होंगे।