बॉलीवुड

‘Mr India’ का रीमेक नहीं बनाना चाहते Satish Kaushik, बोले – ‘पुरानी यादों से छेड़छाड़ अच्छा नहीं’

आप सभी ने अनिल कपूर (Anil Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ को देखी होगी. कुछ समय पहले इस फिल्म के रीमेक की खबरें सामने आ रही हैं, जिसके बाद अब फिल्म में नजर आ चुके सतीश कौशिक (Satish Kaushik) इस पर एक पोस्ट किया है.

May 28, 2022 / 12:11 pm

Vandana Saini

‘Mr India’ का रीमेक नहीं बनाना चाहते Satish Kaushik

आप सभी को अनिल कपूर (Anil Kapoor) की वो घड़ी तो याद ही होगी, जिसको बांधने के बाद वो गायब हो जाया करते थे और विलेन की खूब जमकर पिटाई किया करते थे. साथ ही श्रीदेवी (Sridevi) की चुलबुली हरकतें और उनके गाना ‘कहते हैं मुझ को हवाहवाई’, जो आज भी काफी पसंद किया जाता है. ये सभी सीन और गाने एक ही फिल्म के हैं, जिसका नाम ‘मिस्टर इंडिया’ (Mr. India) है. ये फिल्म साल 1987 में रिलीज हुई थी, जो उस समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. फिल्म के हर एख किरदार को काफी पसंद किया गया था.
खास बात ये है कि इस फिल्म में कई सारे चाइल्ड आर्टिस्ट्स नें भी काम किया था, जिनमें से कुछ आज स्टार्स हैं. फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी के बीच की केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया गया था. साथ ही फिल्म में अमरीश पुरी के खुंखार विलेन के किरदार ‘मोगैम्बो’ को भी कोई भुला नहीं है. वहीं कुछ समय से इस फिल्म के रीमेक बनने की खबरें सामने आ रही थी, जिसको लेकर अब फिल्म में ‘कैलेंडर’ का दिलचस्प किरदार निभाने वाले एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने अपने रिएक्शन दिया है.
यह भी पढ़ें

Katrina Kaif को इन चीजों से हुआ करती थी ‘घबराहट’, ऐसे किया करती थीं सामना


दरअसल, वो नहीं चाहते की इस फिल्म का रीमेक बने. जी हां, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने फिल्म का एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो साझा करते हुए एक इमोशमल पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘पुरानी यादों से छेड़छेड़ा करना अच्छा नहीं है’. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा ‘मेरी राय में, कुछ ऐसी फिल्में होती हैं, जिन्हें छुआ (रीमेक) नहीं जाना चाहिए, चाहे वे रीमेक के लिए हो या सीक्वल के लिए. वो अपने आप में एक स्टोरी हैं, जो हमेशा जिंदा रहेंगी’.
inner_image_mr_india.jpg

सतीश आगे कहते हैं कि ‘‘मिस्टर इंडिया’ भी एक ऐसी ही फिल्म है, जिसकी रीमेक की जरूरत ही नहीं है, क्योंकि जो एहसास दर्शकों को उसमें मिलता है वैसा एहसास रीमेक में नहीं होगा. मिस्टर इंडिया में काम करने के लिए और इसको बनाने के लिए कई अच्छे कलाकार साथ आए थे’. साथ ही उन्होंने शेखर कपूर, बोनी कपूर, जावेद अख्तर और सिनेमैटोग्राफर बाबा आजमी के बारे में बता करते हुए कहा कि ‘सभी ने इस प्रोजेक्ट पर यकीन किया और बहुत कोशिश की. वो एक अच्छा टीम वर्क था’.
यह भी पढ़ें

‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज से पहले सरेआम जलाए गए Aamir Khan के पोस्टर, एक्टर को मिली धमकी

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘Mr India’ का रीमेक नहीं बनाना चाहते Satish Kaushik, बोले – ‘पुरानी यादों से छेड़छाड़ अच्छा नहीं’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.