सतीश कौशिक की मौत की जांच में लगी पुलिस
दिल्ली पुलिस सतीश कौशिक की मौत की जांच कर रही है। पूछताछ के लिए वे उस फार्म हाउस पहुंचे, जहां सतीश कौशिक होली पार्टी में शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जांच टीम ने फार्महाउस से कुछ संदिग्ध दवाएं बरामद की हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा, “फार्महाउस में एक पार्टी आयोजित की गई थी, जिसके मालिक एक बिजनेसमैन थे।” उधर, पुलिस फिलहाल सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को खंगाल रही है।
दिल्ली के फार्महाउस में आया हार्ट अटैक
सतीश कौशिक दिल्ली के बिजवासन स्थित फार्महाउस पर थे। वहां उनकी तबीयत खराब होने लगी और उन्हें गुरुग्राम के एक अस्पताल में ले जाया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें
कड़ी मेहनत और लगन से सतीश कौशिक ने बनाई थी करोड़ों की संपत्ति, जानें अब कौन बनेगा इसका मालिक
डिटेल पोस्टमार्टम के इंतजार में पुलिस
सतीश कौशिक के शव की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट को मिल गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लगा है कि सतीश कौशिक की हार्टअटैक से मौत हुई है, हालांकि फाइनल रिपोर्ट आने में अभी समय लगेगा। दिल्ली पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
अलग एंगल से भी जांच कर रही पुलिस
जांच में लगी पुलिस को ऐसे में फार्महाउस को लेकर अहम जानकारी मिली है। लेकिन, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इसका सतीश कौशिक की मौत से कोई लेना-देना है या दोनों मामले अलग-अलग हैं। पुलिस को अब डिटेल पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट का इंतज़ार है। जिसके बाद ही सारी तस्वीर साफ हो पाएगी।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे सतीश कौशिक
बता दें, सतीश कौशिक बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। अपने चार दशक के लंबे करियर में थिएटर, सिनेमा, टीवी और ओटीटी मंच पर एक्टिंग, निर्देशन, लेखन और बतौर निर्माता अपनी छाप छोड़ने वाले फिल्मेकार सतीश कौशिक का दिल्ली में गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनकी उम्र केवल 66 वर्ष थी। उन्होंने 1980 और 1990 के दशक में ‘मिस्टर इंडिया’, ‘साजन चले ससुराल’ और ‘जुदाई’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों में अपने काम के लिए पहचान हासिल की थी।
यह भी पढ़ें