scriptSarfira Box Office Collection Day 5: ‘सरफिरा’ हुई पांचवें दिन फुस्स, अक्षय की फिल्म का निकला दम | Sarfira Box Office Collection Day 5 Tuesday Akshay Kumar Movie down earn on first week | Patrika News
बॉलीवुड

Sarfira Box Office Collection Day 5: ‘सरफिरा’ हुई पांचवें दिन फुस्स, अक्षय की फिल्म का निकला दम

Sarfira Box Office Collection Day 5: मंगलवार को ‘सरफिरा’ का कलेक्शन एक बार फिर लुढ़कता जा रहा है। फिल्म की हालत बॉक्स ऑफिस पर खस्ता होती नजर आ रही है।

मुंबईJul 17, 2024 / 10:25 am

Priyanka Dagar

फिल्म सरफिरा हुई 5वें दिन धड़ाम

फिल्म सरफिरा हुई 5वें दिन धड़ाम

Sarfira Box Office Collection Day 5: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सरफिरा’ (Sarfira) को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं। फिल्म का ग्राफ काफी नीचे आ गया है। फिल्म ने जहां सोमवार को अच्छा कलेक्शन किया था वही, मंगलवार को वीकडेज पर कमाई में भारी गिरावट देखी जा रही है।सरफिरा का क्रेज इसलिए भी कम हो रहा है क्योंकि कल्कि 2898 एडी और कमल हासन की ‘इंडियन 2’ (Indian 2) बॉक्स ऑफिस पर ‘सरफिरा’ को टक्कर दे रही है। Sacnilk के ट्रेंड के अनुसार सरफिरा अपना बजट भी पूरा करने में असफल हो सकती है। 

अक्षय कुमार की फिल्म की 5वें दिन डूबी नैया (Sarfira Box Office Collection Day 5)

Sacnilk के ट्रेड के जो आंकड़े आए हैं उनके अनुसार ‘सरफिरा’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी 16 जुलाई को महज 1.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही कर पाई है। अब फिल्म की कुल कमाई 15.4 करोड़ रुपए हो गई है। 
यह भी पढ़ें

Sikandar Update: सलमान खान की ‘सिकंदर’ पर बड़ा अपडेट आया, इस एक्टर संग करेंगे शानदार एक्शन

Sarfira Box Office Collection Day 5
‘सरफिरा’ जल्द ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार की ये फिल्म अगस्त को आखिरी हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉट स्टार पर रिलीज होगी। फिल्म की कहानी एक आज आदमी की जिंदगी के संघर्ष को बताती है कैसे एक अक्षय कुमार एक अपना विमान उड़ाने का सपना देखते हैं और कैसे उनको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sarfira Box Office Collection Day 5: ‘सरफिरा’ हुई पांचवें दिन फुस्स, अक्षय की फिल्म का निकला दम

ट्रेंडिंग वीडियो