मुंबई। आगामी फिल्म ‘सरबजीत’ में ऐश्वर्या राय बच्चन के किरदार दलजीत कौर के पति की भूमिका निभा रहे अभिनेता अंकुर भाटिया ने बताया कि शूटिंग के दौरान वह पूर्व मिस वल्र्ड से डरे नहीं। न्यूयॉक के अंकुर भाटिया ने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म निर्देशक ओमंग कुमार और निर्माता संदीप सिंह से मुलाकात कर किरदार के लिए फौरन हामी भर दी। अंकुर ने आईएएनएस को बताया, “मैं ऐश्वर्या राय बच्चन से बिल्कुल भयभीत नहीं था। उनके साथ काम करना मेरे लिए अद्भुत था। वह अच्छी कलाकार हैं। आश्चर्यजनक तौर पर खूबसूरत और सम्मानजनक महिला हैं।” फिल्म ‘सरबजीत’ भारतीय किसान सरबजीत सिंह की जीवन पर आधारित है, जिन्हें पाकिस्तान में आतंकवाद और जासूसी का दोषी पाए जाने के बाद मौत की सजा सुनाई थी। इसमें सरबजीत की बहन दलजीत कौर के अपने भाई को लेकर किए गए संघर्ष को बखूबी दर्शाया गया है। इस फिल्म में ऋचा चड्ढा और रणदीप हूडा भी हैं। फिल्म 20 मई को रिलीज होगी।