इसके बाद सारा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुसलमान समुदाय में यह कहा जाता है कि लड़कियों का पर्दा करना चाहिए तो मुसलमान समुदाय में यह क्यों नहीं कहा जाता कि कि लड़कों को आंखों पर पर्दा कर लेना चाहिए और लड़कियों को खुले घूमना चाहिए। मैं यह कहने के लिए क्षमा प्रार्थी हूं लेकिन मैं मुसलमान हूं। मेरी एक ही शिकायत है जो लोग खड़े हो जाते हैं और चिल्लाते हैं बुर्का, बुर्का, बुर्का। अरे शर्म करो तुम लोग पहले अपनी आंखों पर कि तुम लोग वह चीज क्यों देख रहे होl तुम्हें पर्दा करना चाहिए। हम क्यों पर्दा करेंl हम लोगों की इज्जत सबसे ज्यादा होनी चाहिए क्योंकि हम लोगों ने ही तुम्हें पैदा किया है, वरना तुम लोग आते कहां से।”
सारा का साथ देते हुए राखी सावंत इस वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि, “अब मैं सारे बुर्के आदमियों को पहनाऊंगी।” हालांकि सारा ने इस वीडियो में अपने बयानों के लिए माफी भी मांगी थी। गौरतलब है कि यह एक पुराना वीडियो है जो अब दोबारा से वायरल हो रहा है।
मुंबई की बाढ़ में जब फंस गई थीं दीपिका पादुकोण, नहीं पहुंच पाईं थी घर
आपको बता दें, इन दिनों कर्नाटक का हिजाब विवाद काफी गर्माया हुआ है, बॉलीवुड और टीवी स्टार्स भी खुलकर इस पर अपनी राय रख रहे हैं। जावेद अख्तर, स्वरा भास्कर, रिचा चड्ढा, कमल हासन ने इसपर अपनी राय दी है। इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी एक पोस्ट किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।