सारा अली खान ने अपने छोटे भाई इब्राहिम को जन्मदिन विश करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है। इस फोटो के साथ सारा ने एक बहुत ही प्यारे मेसेज के साथ, भाई-बहन का कैंडिड फोटो शेयर किया था। जिसमें सारा, अपने भाई इब्राहिम और डॉग के साथ फनी पोज दे रही हैं।
फोटो में साफ दिख रहा है कि, सारा के कमरे में पीछे बहुत सारे डिब्बे और जैसे तैसे बहुत सारा सामान भरा हुआ है। उसके बाद क्या था, बैकग्राउंड में गंदगी देख ट्रोलर्स का पारा चढ़ गया और लगे एक्ट्रेस को सुनाने।
एक अन्य ने लिखा ‘आपकी मम्मी कैसी हैं! इतने गंदे में तो जमकर मार ही पड़नी चाहिए।’
फोटो में साफ दिख रहा है कि, सारा के कमरे में पीछे बहुत सारे डिब्बे और जैसे तैसे बहुत सारा सामान भरा हुआ है। उसके बाद क्या था, बैकग्राउंड में गंदगी देख ट्रोलर्स का पारा चढ़ गया और लगे एक्ट्रेस को सुनाने।
यह भी पढ़ें
WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में दिखी बॉलीवुड की धमक
एक ट्रोलर ने लिखा- कई यूजर्स ने लिखा है कि, ‘छी कितना गंदा कमरा है, पैसे आ गए लेकिन रहने का तरीका नहीं आया। ‘एक अन्य ने लिखा ‘आपकी मम्मी कैसी हैं! इतने गंदे में तो जमकर मार ही पड़नी चाहिए।’
एक और यूजर ने लिखा चाहे जितना मर्जी पैसा हो, आखिर कमरे में एक चीज के ऊपर दूसरी चीज जमा करने का भारतीय तरीका कभी नहीं बदलने वाला है।
वहीं एक यूजर ने लिखा कि ‘ये कमरा देख यकीन हो गया कि, सब अमीर गरीब एक जैसे ही हैं’।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा आखिरी बार आनंद एल राय की ‘अतरंगी रे’ में नजर आई थीं, जिसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। वह जल्द ‘गैसलाइट’, ‘ए वतन मेरे वतन’, ‘मेट्रो इन दिनों’ और मर्डर मुबारक में नजर आएंगी।
वहीं एक यूजर ने लिखा कि ‘ये कमरा देख यकीन हो गया कि, सब अमीर गरीब एक जैसे ही हैं’।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा आखिरी बार आनंद एल राय की ‘अतरंगी रे’ में नजर आई थीं, जिसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। वह जल्द ‘गैसलाइट’, ‘ए वतन मेरे वतन’, ‘मेट्रो इन दिनों’ और मर्डर मुबारक में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें