‘मेरा चूहा काटेगा, कहां है तेरी बिल्ली?’
दरअसल, साल 2018 में करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में सारा अली और सैफ अली खान गेस्ट के रूप में पहुंचे। इस शो के रेपिड फायर राउंड में करण ने सारा से उस फिल्म का नाम पूछा जिससे उन्हें शर्मिन्दा होना पड़ा हो। इस पर सारा ने कहा,’मुझे फिल्म का नाम तो पता नहीं, लेकिन उसमें वे एक गाना कर रहे थे, चूहा सॉन्ग। क्या आपको याद है?’ इस पर सैफ ने बीच में कहा,’ये फिल्म ‘यार गद्दार थी’। इसमें था,’मेरा चूहा काटेगा, कहां है तेरी बिल्ली?’ ये डबल मिनिंग सॉन्ग्स। उन दिनों के दौरान थे।’ इस पर करण का मुंह खुला रह गया और सारा ने कहा ‘छी’।
सारा अली खान के लाइफ में आए इस शख्स को लेकर अपसेट थीं मां अमृता सिंह, सैफ अली का अलग था रिएक्शन
‘शायद उस समय की डिमांड होगी ये गाना’
गौरतलब है कि ये डबल मिनिंग ‘चूहा सॉन्ग’ 1994 में आई फिल्म ‘यार गद्दार’ में था। इस मूवी में सैफ अली के अलावा सोमी अली और मिथुन चक्रवर्ती भी थे। साल 2017 में भी सैफ ने इस गाने को लेकर बात की थी। तब वे अपनी फिल्म ‘कालाकांडी’ के सॉन्ग का प्रमोशन कर रहे थे। उन्होंने कहा,’एक गाना था जिसे मैंने ‘चूहा सॉन्ग’ नाम दिया था। इसमें मेरा रोल एक डांस कोरियोग्राफर का था और मैंने वैसे ही कपड़े पहने हुए थे। मैं एक्ट्रेस को बहुत सारे गाने सीखा रहा था। बहुत गर्मी थी और मुझे नकली दाढ़ी लगा रखी थी। इस गाने के बोल में था ‘मेरा चूहा तुमको काटेगा। मुझे लगा कि जैसे मुझे मेरे पायजामे से इसको हटाना है। शायद इसकी डिमांड होगी। हो सकता है मेरे से किसी बड़े को पता हो।’
पापा सैफ की दूसरी शादी में खूबसूरत अंदाज में पहुंची थीं सारा अली खान, मां अमृता ने किया था तैयार
सारा ने पैरेंट्स के तलाक पर कहा-दोनों खुश नहीं थे
बता दें कि हाल ही में सारा अली खान वूट के एक शो में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने अपने पैरेंट्स के तलाक के बारे में कहा था कि ये बहुत जरूरी था। दोनों में अनबन थी और साथ में खुश नहीं थे। अलग होने के बाद दोनों परिवार पहले से ज्यादा खुश थे। सारा ने कहा कि अगर लोग साथ रहने से खुश न हों, और अलग खुश रह सकते हैं, तो अलग हो जाना चाहिए। इससे जब कभी फिर से आप मिलोगे, तो खुश होकर मिलोगे, अलग तरह का स्वागत होगा।