
,,
नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) बैसे तो हर किसी से चाहे वो उनके अपने फैंस हो, या फिर फिल्म इडंस्ट्री से जुड़ा कोई व्यक्ति हर किसी की बहुत इज्जत करना जानती हैं, और जब भी वो बाहर निकलती है अपने फैंस के साथ पोज देती हुई भी देखी जाती हैं। जिसमें वह हमेशा ही अपने फैंस के साथ अच्छा व्यवहार करती दिखाई देती हैं। लेकिन कई बार वो फैंस के अपत्तिजनक व्यवहार से असहज हो जाती है। जैसा कि इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, लेकिन उन्होंने जिस अंदाज में परिस्थिति को संभाला, वह उनके मैच्योर बिहेवियर को दिखाता है।
बता दें कि सारा (Sara Ali Khan) पिछले कुछ समय से विदेश में छुट्टी मनाने गई हुई थीं। वह हाल ही में छुट्टियां मनाकर देश लौटीं तो एयरपोर्ट (Airport) पर कुछ फैंस उनके साथ सेल्फी खिंचवाने की जिद करने लगे। सारा नें उनकी बात को रखते हुए बेहद सम्मानजनक तरीके से सभी के साथ सेल्फी खिंचवाने लगीं। कि तभी एक फैन उनके करीब आने लगा। अब तो वह हाथ धोकर ही पीछे पड़ गया।
हद तो तब हो गई जब उस शख्स का कंधा सारा को टच हुआ, जिससे वह असहज होकर पीछे हट गईं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ओर सारा के व्यवहार की तारीफ हो रही है तो दूसरी ओर इस घटना के लिए जिम्मेदार शख्स को तमीज सिखाने की कोशिश हो रही है।
वही सारा के इस व्यवहार को देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे है।
Updated on:
28 Nov 2019 12:19 pm
Published on:
28 Nov 2019 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
