दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को घूमने का बहुत शौक है। वह अपने काम से ब्रेक लेकर अक्सर कहीं ना कहीं घूमने के लिए निकल जाती हैं। इस बीच सारा अली खान ने अपनी लग्जरी कार को छोड़कर मेट्रो में सफर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मेट्रो में सफर करती नजर आ रही हैं। उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सारा अली खान ने इंस्टा स्टोरी पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मुंबई मेट्रो में सफर का लुत्फ उठाती हुई दिख रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा अली खान मेट्रो के अंदर सीट पर बैठी हुई हैं और कैमरे की तरफ मुस्कुराकर देखते हुए हाय कर रही हैं। कैप्शन में लिखा, ‘मुंबई मेरी जान’। इसके साथ ही उन्होंने एक रेड कलर का हार्ट इमोजी भी बनाया है। वीडियो के बैकगाउंड में ‘इन दिनों’ गाना सुनाई दे रहा है।
सारा अली खान ने इंस्टा स्टोरी पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मुंबई मेट्रो में सफर का लुत्फ उठाती हुई दिख रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा अली खान मेट्रो के अंदर सीट पर बैठी हुई हैं और कैमरे की तरफ मुस्कुराकर देखते हुए हाय कर रही हैं। कैप्शन में लिखा, ‘मुंबई मेरी जान’। इसके साथ ही उन्होंने एक रेड कलर का हार्ट इमोजी भी बनाया है। वीडियो के बैकगाउंड में ‘इन दिनों’ गाना सुनाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें
‘किसी का भाई किसी की जान’ की हालत खराब, शाहरुख की ‘पठान’ को टक्कर नहीं दे पाई सलमान की फिल्म
आपको बता दें कि सारा अली खान इन दिनों मुंबई मेट्रो (Mumbai Metro) में इसलिए भी सफर कर रही है ताकि वह अपनी आने वाली फिल्म मेट्रो (Metro) को प्रमोट कर सकें। इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन अनुराग बासु कर रहे हैं। इस फिल्म में सारा और आदित्य के अलावा अनुपम खेर, फातिमा सना शेख, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा और नीता गुप्ता नजर आएंगी। सारा (Sara) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की फिल्म मेट्रो 8 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा सारा ‘ऐ वतन मेरे वतन’ फिल्म में नजर आएंगी। जिसमें वह एक फ्रीडम फाइटर का किरदार निभाएंगी। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
यह भी पढ़ें