सारा ने कहा- एक वक्त ऐसा था जब मैं बहुत मोटी थीं। मेरा वजन 96 किलो था। कड़ी मेहनत और मजबूत इरादों के बाद मैंने खुद का ट्रांसफॉर्मेशन किया है लेकिन ये करना आसान नहीं था।
सारा ने बताया कि,मैं खुद से कहती थी की मुझे फिट होना है। लेकिन कुछ कर नहीं पाती थी। जब मैं पहली बार जिम गई तो मैंने एक भारी गेंद हाथ में लेकर केवल 3 क्रंचेज किए थे। इसके बाद मैं फर्स पर ही लेट गई। मैं जिम से बाहर निकली और घर आ गई और खुद से कहा, मुझे नहीं पता कि मैं इसे कर सकती हूं या नहीं, हो सकता है मैं इसे ना कर सकूं। मैं फिर अगले दिन जिम गई और मैंने चार क्रंचेस किए और फिर पांच किए और इसके बाद छह किए। ये गिनती बढ़ती गई। सारा ने आगे कहा- मैं ये सब शेखी बघारने के लिए नहीं कह रही हूं, लेकिन अब मैं वास्तव में क्रंच चैलेंज ले सकती हूं। आज सुबह भी मैंने बहुत सारे एब्स किए हैं।’
बता दें सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ (kedarnath) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सारा अपनी आगामी फिल्म ‘लव आज कल’ ( Love Aaj Kal Promotions) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इम्तियाज अली निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं।