script96 KG की सारा अली खान कैसे हुई 46 KG? एक्ट्रेस ने बताई अपनी फिटनेस जर्नी | Sara Ali Khan talks about her fats to suit journeys, Love Aaj Kal | Patrika News
बॉलीवुड

96 KG की सारा अली खान कैसे हुई 46 KG? एक्ट्रेस ने बताई अपनी फिटनेस जर्नी

इन दिनों सारा अपनी आगामी फिल्म लव आज कल के प्रमोशन ( Love Aaj Kal Promotions) में व्यस्त हैं

Feb 07, 2020 / 10:33 am

Vivhav Shukla

sara_ali_khan_talks_about_her_fats_to_suit_journeys_love_aaj_kal_promotions_.jpg
नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में गिनी जाने वाली सारा अली खान (Sara Ali Khan) कभी 96 किलो का हुआ करती थी। लेकिन अपनी मेहनत से उन्होंने खुद को फिट करके दिखाया है। इन दिनों सारा अपनी आगामी फिल्म लव आज कल के प्रमोशन ( Love Aaj Kal Promotions) में व्यस्त हैं। जिसके चलते वे लगातार इवेंट्सों में शिरकत कर रही हैं। हाल ही में सारा देश की राजधानी दिल्ली में हुए एक इवेंट में पहुंची थी। जहां उन्होंने अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में खुल कर बात की।
सारा ने कहा- एक वक्त ऐसा था जब मैं बहुत मोटी थीं। मेरा वजन 96 किलो था। कड़ी मेहनत और मजबूत इरादों के बाद मैंने खुद का ट्रांसफॉर्मेशन किया है लेकिन ये करना आसान नहीं था।

सारा ने बताया कि,मैं खुद से कहती थी की मुझे फिट होना है। लेकिन कुछ कर नहीं पाती थी। जब मैं पहली बार जिम गई तो मैंने एक भारी गेंद हाथ में लेकर केवल 3 क्रंचेज किए थे। इसके बाद मैं फर्स पर ही लेट गई। मैं जिम से बाहर निकली और घर आ गई और खुद से कहा, मुझे नहीं पता कि मैं इसे कर सकती हूं या नहीं, हो सकता है मैं इसे ना कर सकूं। मैं फिर अगले दिन जिम गई और मैंने चार क्रंचेस किए और फिर पांच किए और इसके बाद छह किए। ये गिनती बढ़ती गई। सारा ने आगे कहा- मैं ये सब शेखी बघारने के लिए नहीं कह रही हूं, लेकिन अब मैं वास्तव में क्रंच चैलेंज ले सकती हूं। आज सुबह भी मैंने बहुत सारे एब्स किए हैं।’
बता दें सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ (kedarnath) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सारा अपनी आगामी फिल्म ‘लव आज कल’ ( Love Aaj Kal Promotions) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इम्तियाज अली निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 96 KG की सारा अली खान कैसे हुई 46 KG? एक्ट्रेस ने बताई अपनी फिटनेस जर्नी

ट्रेंडिंग वीडियो