इस तस्वीर को सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Sara Ali Khan Instagram) से शेयर किया है। ढलते सूरज की लालिमा सारा के बालों और चेहरे पर पड़ रही है। शाम का वक्त उनकी तस्वीर पर चार चांद लगा रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा है, ‘जब आप सूर्यास्त देखते हैं, सारा इसे एक अच्छा दिन बीतना बुलाती है।’ बता दें कि सारा अपनी तस्वीरों पर ज्यादातर खुद की लिखी हुई लाइनें लिखती हैं। उनकी ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
सारा की इस तस्वीर पर अब तक 14 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही फैंस कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इससे पहले सारा ने अपने दोस्तों के साथ कुछ तस्वीरें शेयक की थीं, जिसमें वह उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई नजर आ रही थीं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो 25 दिसंबर, 2020 को उनकी फिल्म ‘कुली नं 1’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर वरुण धवन लीड रोल में थे। वहीं, इसे वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। इसके अलावा सारा जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ में दिखाई देंगी। इसमें धनुष और निमृत कौर भी अहम रोल में होंगे। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय करेंगे।