दरअसल, ये तस्वीर सारा और इब्राहिम ( Sara Ibrahim Childhood Pics ) की बचपन की है। जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे सारा भाई इब्राहिम को भूत बना देख खुश हो रही हैं। वहीं सफेद चादर में लिपटे हुए और मुंह पर सफेद रंग रा मेकअप किए हुए इब्राहिम बहुत क्यूट दिखाई दे रहे हैं। इस मजेदार तस्वीर को खुद सारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जितनी मजेदार फोटो है उतना ही मजेदार सारा का कैप्शन भी है। सारा ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा है ‘शायद एकलौती बार इब्राहिम मुझसे ज्यादा डरवाना दिख रहा है।’ भाई बहन की ये जोड़ी सभी को खूब एंटरटेन करती है।
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह फिल्म कुली नंबर वन ( Coolie No.1 ) के रीमेक में अभिनेता वरूण धवन ( Varun Dhawan ) संग दिखाई देंगी। फिलहाल लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। यही नहीं वह आनंद एल राय ( Anand L Rai ) की फिल्म ‘अतरंगी रे’ ( Atrangi Re) में धनुष ( Dhanush ) और अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) संग भी दिखाई देने वाली हैं। यह फिल्म साल 2021 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।