सारा ने बताया की उनके लिए करीना कपूर खान एक दोस्त की तरह हैं लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि वह उनकी इज्जत करती हैं क्योंकि करीना उनके पिता की पत्नी हैं। सारा ने बताया कि वह यह बात समझ चुकी हैं कि करीना उनके पिता की जिंदगी में बहुत अहमियत रखती हैं और वहीं हैं जो उन्हें खुश रख सकती हैं। अपने और करीना के रिश्ते के बारे में सारा ने कहा कि वे जब भी मिलते हैं तो कॅरियर को लेकर बातचीत करते हैं क्योंकि यह उन दोनों के बीच कॅामन है। इसी के साथ सारा ने एक बार फिर कहा कि करीना उनकी फेवरेट एक्ट्रेस हैं।