श्रीदेवी के बाद मैं करीना की बड़ी फैन हूं
सारा ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में खुलासा कि वह अपनी सौतेली मां करीना कपूर की हमेशा से ही फैन रही हैं। इतना ही उन्होंने कहा कि ‘कभी खुशी कभी गम’ की ‘पू’ मेरी सौतेली मां हैं। श्रीदेवी के बाद अगर मैं किसी की बड़ी फैन हूं तो वो हैं करीना कपूर खान।
जो मेरे पापा को खुश रखेगा उससे मैं खुश होंगी
सारा ने कहा, ‘रही बात हमारे निजी रिश्तों की तो मैं हमेशा से इस बात को लेकर क्लीयर रही हूं कि जो मेरे पापा को खुश रखेगा उससे मैं खुश होंगी फिर चाहे वह कोई भी हो। मैं और करीना अच्छी दोस्त हैं और हम लोगों के बीच हेल्दी रिश्ता है। मेरे लिए यह सब इसलिए भी आसान हो पाया क्योंकि मेरे पास मां हैं जो मुझे हमेशा अच्छा महसूस कराती हैं। मां ने ही मुझे पापा की करीना से दूसरी शादी के लिए तैयार किया था।’
‘लव आज कल 2′ की शूटिंग में बिजी
काम की बात करें तो इस वक्त सारा अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कार्तिक और सारा की अगली फिल्म का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह वीडियो अगली फिल्म ‘लव आजकल’ के रीमेक का है। इस वायरल वीडियो में सारा और कार्तिक एक दूसरे को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो ‘लव आजकल 2’ का है। कार्तिक-सारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। वीडियो बहुत ज्यादा साफ नहीं है इसलिए यह कहना मुश्किल है कि ये सारा और कार्तिक ही हैं। सारा पहले ही करण मे चैट शो में कार्तिक को डेट करने की बात कर चुकी हैं इसलिए उनके फैंस इस वीडियो को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि क्या सारा की वो विश पूरी हो गई।