scriptकरीना कपूर के साथ रिश्तों पर सारा अली ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसी हैं सौतेली मां | sara ali khan reveals relationship with stepmother kareena kapoor khan | Patrika News
बॉलीवुड

करीना कपूर के साथ रिश्तों पर सारा अली ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसी हैं सौतेली मां

करीना कपूर के साथ निजी रिश्ते पर पहली बार सारा अली खान का बड़ा खुलासा, बताया कैसी हैं सौतेली मां….
 
 

Mar 08, 2019 / 09:17 am

भूप सिंह

kareena kapoor

kareena kapoor

फिल्म ‘केदारनाथ’ और ‘सिंबा’ से इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुकीं अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों काफी कॉन्फिडेंट नजर आती हैं। हर मसले से बेबाकी से अपनी रॉय रखती हैं जैसे मैच्योर अभिनेत्रियां रखती हैं। हाल ही रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘सिंबा’ 100 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुकी है। वहीं अब उनकी झोली में कई बड़े बजट की फिल्में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने अपनी सौतेली मां करीना कपूर खान के साथ अपने रिश्तों को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

kareena kapoor, sara ali khan

श्रीदेवी के बाद मैं करीना की बड़ी फैन हूं
सारा ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में खुलासा कि वह अपनी सौतेली मां करीना कपूर की हमेशा से ही फैन रही हैं। इतना ही उन्होंने कहा कि ‘कभी खुशी कभी गम’ की ‘पू’ मेरी सौतेली मां हैं। श्रीदेवी के बाद अगर मैं किसी की बड़ी फैन हूं तो वो हैं करीना कपूर खान।

sara ali khan

जो मेरे पापा को खुश रखेगा उससे मैं खुश होंगी
सारा ने कहा, ‘रही बात हमारे निजी रिश्तों की तो मैं हमेशा से इस बात को लेकर क्लीयर रही हूं कि जो मेरे पापा को खुश रखेगा उससे मैं खुश होंगी फिर चाहे वह कोई भी हो। मैं और करीना अच्छी दोस्त हैं और हम लोगों के बीच हेल्दी रिश्ता है। मेरे लिए यह सब इसलिए भी आसान हो पाया क्योंकि मेरे पास मां हैं जो मुझे हमेशा अच्छा महसूस कराती हैं। मां ने ही मुझे पापा की करीना से दूसरी शादी के लिए तैयार किया था।’

kareena kapoor and sara ali khan

लव आज कल 2′ की शूटिंग में बिजी
काम की बात करें तो इस वक्त सारा अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कार्तिक और सारा की अगली फिल्म का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह वीडियो अगली फिल्म ‘लव आजकल’ के रीमेक का है। इस वायरल वीडियो में सारा और कार्तिक एक दूसरे को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो ‘लव आजकल 2’ का है। कार्तिक-सारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। वीडियो बहुत ज्यादा साफ नहीं है इसलिए यह कहना मुश्किल है कि ये सारा और कार्तिक ही हैं। सारा पहले ही करण मे चैट शो में कार्तिक को डेट करने की बात कर चुकी हैं इसलिए उनके फैंस इस वीडियो को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि क्या सारा की वो विश पूरी हो गई।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / करीना कपूर के साथ रिश्तों पर सारा अली ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसी हैं सौतेली मां

ट्रेंडिंग वीडियो