सैफ अली खान और अमृता सिंह को अलग हुए 15 साल से भी ज्यादा हो गए हैं। अलग होने के बाद अमृता ने ही अकेले अपने दोनों की बच्चों को पाला। अगर आज भी उन दोनों को किसी ने जोड़कर रखा है तो वो है उनके बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। चैट शो में जब करण ने सारा से पूछा की उनके पैरेंट्स के रिश्ते अब कैसे हैं। इस पर सारा ने कहा, ‘जब पापा सैफ मुझे कोलंबिया यूनिवर्सिटी छोड़ने गए थे तब उस वक्त उनकी मां अमृता सिंह भी उनके साथ थीं। तीनों ने साथ में न्यूयॉर्क में डिनर भी किया था। वह बहुत अच्छा वक्त था। मुझे कॉलेज छोड़ने मेरे पैरेंट्स साथ में थे। उस दौरान मैं और पापा साथ में डिनर कर रहे थे तभी हमने सोचा कि क्यों ना मां को भी बुला लिया जाए। मां को फोन करने पर वो वहां आईं।’
सारा ने आगे कहती हैं कि, ‘मुझे कॉलेज छोड़कर गए। मुझे याद है। सारा ने कहा कि मुझे बस हल्की सी झलक याद है क्योंकि मैं देख रही होती थी, अमृता सिंह, और जो लोग उन्हें जानते हैं उनके लिए यह फनी याद हो सकती है। मां मेरा बिस्तर लगा रही हैं और पापा लैंब का बल्ब लगा रहे हैं। यह बहुत खूबसूरत याद है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखना चाहती हूं।’