दरअसल, शो के दौरान करण जौहर ने सारा अली खान और जाह्नवी कपूर को लेकर खुलासा किया कि दोनों 2 भाइयों को डेट कर चुकी हैं. जी हां, करण जौहर के इस खुलासे को सुनने के बाद सभी फैंस हैरान रह गए. शो में करण ने बताया कि ‘दोनों एक्ट्रेसेस ने 2 भाइयों को डेट किया है’. करण ने कहा कि ‘कोविड से पहले की बात है मुझे नहीं पता कि आज आप लोगों की दोस्ती किस लेवल पर है, लेकिन आप दोनों ने 2 भाइयों को डेट किया है मतलब पास्ट में’. करण आगे कहते हैं कि ‘हम तीनों के बीच भी जो बॉन्ड बना है, वो इसलिए क्योंकि वो दोनों लड़के मेरे ही बिल्डिंग में रहते थे’.
वहीं खबरों की माने तो करण जौहर जिन दो भाईयों के बारे में बात करत रहे हैं लो पहारिया ब्रदर्स हैं, जिनको दोनों एक्ट्रेसेस डेट कर रही थीं. दोनों भाईयों का नाम वीर पहारिया (Veer Pahariya) और शिखर पहारिया (Shikhar Pahariya) है. दोनों ही भाई एक बड़े और पॉलिटिकल परिवार से ताल्लुक रखते हैं. दोनों के पिता संजय पहारिया हैं एक बड़े बिजनेसमैन हैं. साथ ही उनके नाना सुशील कुमार शिंदे पूर्व यूनियन मिनिस्टर रह चुके हैं. दोनों की मां का नाम स्मृति पहारिया है. वीर की उम्र 28 है, जिन्होंने दुबई में अपनी पढ़ाई पूरी की है. वहीं शिखर की उम्र 23 है.
यह भी पढ़ें
आखिर क्यों Salman Khan ने अपने ही जीजा Aayush Sharma को बताया सेल्फिश?
वहीं खबरों की माने तो करण जौहर जिन दो भाईयों के बारे में बात करत रहे हैं लो पहारिया ब्रदर्स हैं, जिनको दोनों एक्ट्रेसेस डेट कर रही थीं. दोनों भाईयों का नाम वीर पहारिया (Veer Pahariya) और शिखर पहारिया (Shikhar Pahariya) है. दोनों ही भाई एक बड़े और पॉलिटिकल परिवार से ताल्लुक रखते हैं. दोनों के पिता संजय पहारिया हैं एक बड़े बिजनेसमैन हैं. साथ ही उनके नाना सुशील कुमार शिंदे पूर्व यूनियन मिनिस्टर रह चुके हैं. दोनों की मां का नाम स्मृति पहारिया है. वीर की उम्र 28 है, जिन्होंने दुबई में अपनी पढ़ाई पूरी की है. वहीं शिखर की उम्र 23 है.
दोनों भाइयों ने साथ में साल 2018 में इंडिया विन एक गेमिंग और एंटरटेनमेंट वेबसाइड को साथ में ज्वाइन किया है. इसके अलावा सारा अली खान-शिखर पहारिया और जाह्नवी कपूर-वीर पहारिया की काफी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जो काफी लंबे समय तक सुर्खियों में भी बनी रही थीं. हालांकि, दोनों में से किसी भी एक्ट्रेस ने कभी इस बारे में बात नहीं की. बता दें कि अपने चैट शो के दौरान जब करण जौहर ने सारा अली खान से पूछा कि ‘उनका फिलहाल क्रश कौन है और किसे वह डेट करना चाहती हैं?’, जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा का नाम लिया.
यह भी पढ़ें