सारा अली खान और विक्की कौशल स्टारर ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून यानी कल सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। ऐसे में एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहतीं। इसी बीच फिल्म की रिलीज से पहले सारा भोले बाबा का आशीर्वाद लेने महाकालेश्वर मंदिर पहुंची। लेकिन महाकाल के दर्शन करने पर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे।
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना था कि ये सिर्फ फिल्म चलाने के लिए कर रही हैं। वहीं कुछ यूसर्ज ने कहा कि उनका भोले बाबा का दर्शन करना सिर्फ ढोंग है। कुछ ने एक्ट्रेस की धार्मिक आस्था पर भी सवाल खड़े करते हुए ये तक कह दिया कि ये कभी अजमेर जाती हैं तो कभी महाकाल। इसपर सारा अली खान ने ट्रोलर्स को एकदम सटीक जवाब दिया है।
यह भी पढ़े – सेल्फी लेने आई फैन के साथ करीना कपूर ने किया ऐसा बर्ताव, वीडियो देख लोगों ने लगाई लताड़ सारा ने कहा, ‘अगर आप लोगों को काम अच्छा न लगा तो मुझे जरूर बुरा लगेगा। रही बात मेरी धार्मिक आस्था की तो मैं अजमेर शरीफ उतनी ही शिद्दत से जाऊंगी जितना मैं बंगला साहिब और महाकाल जाऊंगी। मेरी आस्था मेरी निजी मान्यता है।’ एक्ट्रेस यहीं खामोश नहीं हुईं, उन्होंने कहा, ‘जिसको जो भी बोलना है बोलता रहे, मुझे अब इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।’
गौरतलब है कि सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को रिलीज हो रही है। इससे पहले दोनों फिल्म की प्रमोशन के लिए राजस्थान के जयपुर शहर पहुंचे। उसके बाद दोनों फिल्म का प्रमोशन करने चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के मैच में भी पहुंचे थे। फिल्म के गाने इन दिनों यूट्यूब पर छाए हुए हैं।