वैसे तो, रिश्ते में करीना कपूर दोनों की सौतेली मां लगती हैं लेकिन उनके बीच दोस्ती का रिश्ता है। करीना को दोनों के साथ कई बार स्पॉट किया गया है। कोई भी मौका हो, करीना हमेशा सारा और इब्राहिम को अपने घर इनवाइट करना नहीं भूलती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सारा की एक सलाह पर करीना और सैफ ने नो ऑनस्क्रीन किसिंग पॉलिसी तोड़ दी थी।
यह भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता की खोली पोल, बताया किस चीज से लगता है सबसे ज्यादा डर
दरअसल, शादी के बाद नो ऑनस्क्रीन किसिंग पॉलिसी लगाई थी। लेकिन सारा के कहने पर दोनों ने इसे तोड़ दिया। इस बारे में खुद करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था। करीना ने फिल्मफेयर को इंटरव्यू दिया था। इसमें करीना ने बताया कि शादी के बाद उन्होंने और सैफ ने ये फैसला लिया था कि वह स्क्रीन पर किसी को किस नहीं करेंगे। लेकिन सारा ने उनके इस फैसले को बदल दिया। करीना ने कहा, ‘कई लोगों को ये बात पता नहीं है कि, सारा ने मुझे और सैफ को नो ऑन-स्क्रीन किसिंग पॉलिसी के बारे में समझाया था। हुआ यूं था कि, सैफ ने सारा को बताया था कि, हमने फिल्मों में को-स्टार के साथ किसिंग सीन नहीं करने का फैसला लिया है।’ यह भी पढ़ें