आपको बता दें कि सारा अली खान सोशल मीडिया पर हरदम एक्टिव रहती है। उनके फोटोज और वीडियो हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। फिलहाल वे अपने घर से बाहर निकली और फिल्म मेकर आनंद एल राय के ऑफिस के बाहर नजर आई। जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं । वैसे कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के समय से ही सारा अपने भाई इब्राहिम खान और मां अमृता सिंह के साथ घर में रह रही थी। अब अनलॉक स्टार्ट हो गया है तो एक्ट्रेस घर से बाहर भी नजर आई। ऐसे में मीडिया के फोटोग्राफरों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान सारा अली ने रुककर उनसे खैरियत पूछ। उन्होंने कहा आप लोग कैसे हो? सब सेफ हो ना? …… जब फोटोग्राफर का हाल-चाल पूछ कर एक्ट्रेस जाने लगती है, तो कैमरामैन उनसे सारा का फेमस नमस्ते पोज देने के लिए बोलते हैं। इस पर सारा कहती है अब मेरा नमस्ते फेमस हो गया है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने नमस्ते का शानदार पोज दिया।