दरअसल, हुआ कुछ यूं कि सारा अपने परिवार संग मालदीव से वापस लौट रही थीं। इस दौरान उनके साथ उनकी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान भी मौजूद थीं। सारा और उनकी फैमिली की तस्वीरें क्लिक करने के लिए एयरपोर्ट पर पैपराजी अपने कैमरों के साथ मौजूद था। तभी अचानक से सारा संग तस्वीर क्लिक कराने के लिए उनका फैन उनके पास आता है। सारा को देखते ही वह अपना मास्क उतार देता और तस्वीर खिंचवाने के लिए आगे बढ़ता है।
यह देख सामने खड़ी सारा अली खान गुस्सा हो जाती हैं और गुस्सा होते ही वह कहती हैं कि “आप क्या कर रहे हो? आप ऐसा नहीं कर सकते और आपको ऐसा करना भी नहीं चाहिए।” साथ ही एयरपोर्ट पर मौजूद पैपराजी को सारा महामारी से बचने के लिए कहती हैं और कार में बैठ जाती हैं। कार में बैठते ही सारा अपने हाथ सैनेटाइज करती हैं और निकल जाती हैं।
सारा अली खान की फिल्में
एक्ट्रेस सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ‘कुली नं.1’ में दिखाई दी थीं। इस फिल्म में वह एक्टर वरुण धवन संग नज़र आईं थीं। वहीं अब जल्द ही एक्ट्रेस फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नज़र आने वाली हैं इस फिल्म में उनके साथ एक्टर अक्षय कुमार और धनुष संग नज़र आएंगी। फिल्म की रिलीज़ डेट 6 अगस्त रखी गई है।