नवाब साहब सैफ अली खान की बड़ी बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) का हर कही देखने को मिला है। फिल्मों में आने से पहले सारा अपनी पढ़ाई में हर किसी को टक्कर देती थी। उन्होने दसवी क्लास में टॉ किया था इतना ही नही साइंस जैसे कठिन विषय में वो 100 पर्सेंट मार्क्स पाकर टॉप में आई थीं। अपनी मेहनत के दम पर ही उन्हें कोलंबिया यूनिवर्सिटी में दाखिला भी मिला था
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हे पढ़ाई का काफी शौक होने के कारण हर फील्ड में कोर्स किया हुआ है और हर कोर्स को उन्होंने काफी इंजॉय के साथ पढ़ा है। लेकिन जो संतुष्टि उन्हें एक्टिंग से मिली है वो किसी ओर से नही। उन्होंने बताया कि साइंस सबजेक्ट उनका सबसे अच्छा विषय रहा है जिसके चलते उन्होंने केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलोजी में 100 प्रतिशत अंक पाकर टॉप किया था। इन सबजेक्ट को पढ़ने के साथ साथ वो इतिहासकार भी रहीं हैं। वो कभी भी इतिहास की किताबें पढ़ने बैठ जाती हैं।
सारा अली खान (Sara Ali Khan) के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुडमें एंट्री की थी। इस फिल्म में वो दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई थीं। इसके बाद वो रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘सिंबा’ में नजर आईं। इसके बाद से एक्ट्रेस की झोली में फिल्म ‘कुली नंबर जैसी सुपरहिट फिल्म आई। अब सारा अली खान (Sara Ali Khan) डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में काम करती दिखाई देंगी।