सपना चौधऱी (Sapna Choudhary) का डांस कार्यक्रम देखने आए लोगों ने खूब लुत्फ के साथ देखा। सपना इस वक्त रेड और गोल्डन कलर का सलवार कमीज पहनी हुई नज़र आईं। उन्होंने अपने चेहरे पर ओढ़नी ले रखी थी। उस वक्त वो बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थीं। स्टेज पर सपना का डांस का लोग मज़ा लेते हुए दिखाई दिए। बता दें कि सपना की फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। सपना की ये लोकप्रियता बिग बॉस शो से बढ़ी है। इसके बाद से उन्हें फिल्मों में भी काम मिला है।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अब अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सक्रिय हैं। यहां तक कि उन्हें भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर डाला है। अब वो एक शो के लाखों रुपये चार्ज करते हैं। उनका डांस लोग दूर-दूर से देखने आते हैं। सपना का डांस और उनके अनोखे ठुमके लोग उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और बिहार से देखने आते हैं।