कुछ दिनों पहले ‘हट जा ताऊ पाछे नै’ गाने को बोल देने वाले सिंगर विकास ने सपना सहित 16 लोगों को नोटिस भिजवाया था। ये नोटिस अपकमिंग मूवी ‘वीरे की वेडिंग’ में काम लिए गए गाने ‘हट जा ताऊ पाछे नै’ को लेकर दिया गया था। इसमें मूवी के निर्माता, सपना चौधरी सहित 16 लोगों को 7 करोड़ का नोटिस भिजवाया गया था।
इस नोटिस को सर्व होने के बाद सपना चौधरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा किया कि जिस गाने के इस्तेमाल पर नोटिस भिजवाया गया है उसके अधिकार खरीद लिए गए थे। नोटिस भेजने वाले गायक विकास ने ‘हट जा ताऊ पाछे नै’ गाने को सिर्फ गाया था। इस गाने को रामकेश जीवनपुरवाला ने लिखा है। गाने के राइट्स भी रामकेश के पास हैं। ऐसे में लगता है कि विकास ने सोच—समझकर नोटिस नहीं भेजा है। सपना अब विकास पर मानहानि का केस दर्ज करवाएंगी।
उधर रामकेश जीवनपुरवाला ने भी कहा है कि विवाद की वजह बना गाना उन्हीं का लिखा हुआ है। इस गाने के कॉपीराइट उन्हीं के पास हैं। इस गाने का पहली बार इस्तेमाल 2006 में ‘लिफाफा’ एलबम में किया गया था। वीरे की वेडिंग मूवी में गाने के इस्तेमाल की अनुमति रामकेश ने दे दी है। हालांकि मूवी में यूज होने के बावजूद कॉपीराइट का अधिकार बना रहेगा।
आपको बता दें कि ‘वीरे की वेडिंग’ मूवी में ‘हट जा ताऊ पाछे नै’ सांग को रिमिक्स कर यूज किया गया है। फिल्म के लिए इस गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है। जबकि सपना चौधरी इस गाने में डांस करती नजर आती हैं।