बॉलीवुड

सपना चौधरी का खुलासा: विकास नहीं रामकेश जीवनपुरवाला के पास हैं ‘हट जा ताऊ…’ के राइट्स

‘हट जा ताऊ पाछे नै’ गाने के राइट्स रामकेश जीवनपुरवाला के पास हैं। विकास ने केवल यह गाना गाया है। सपना का कहना है कि वे विकास पर

Feb 24, 2018 / 05:14 pm

पवन राणा

Hat Ja Tau Song Sapna Choudhary

नई दिल्ली। सपना चौधरी पर चल रहे गाने के कॉपीराइट मामले में नया मोड़ आ गया है। अब सपना ने खुलासा किया है कि ‘हट जा ताऊ पाछे नै’ गाने के राइट्स रामकेश जीवनपुरवाला के पास हैं। विकास ने केवल यह गाना गाया है। सपना का कहना है कि वे विकास पर मानहानि का केस करेंगी।

कुछ दिनों पहले ‘हट जा ताऊ पाछे नै’ गाने को बोल देने वाले सिंगर विकास ने सपना सहित 16 लोगों को नोटिस भिजवाया था। ये नोटिस अपकमिंग मूवी ‘वीरे की वेडिंग’ में काम लिए गए गाने ‘हट जा ताऊ पाछे नै’ को लेकर दिया गया था। इसमें मूवी के निर्माता, सपना चौधरी सहित 16 लोगों को 7 करोड़ का नोटिस भिजवाया गया था।

 

इस नोटिस को सर्व होने के बाद सपना चौधरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा किया कि जिस गाने के इस्तेमाल पर नोटिस भिजवाया गया है उसके अधिकार खरीद लिए गए थे। नोटिस भेजने वाले गायक विकास ने ‘हट जा ताऊ पाछे नै’ गाने को सिर्फ गाया था। इस गाने को रामकेश जीवनपुरवाला ने लिखा है। गाने के राइट्स भी रामकेश के पास हैं। ऐसे में लगता है कि विकास ने सोच—समझकर नोटिस नहीं भेजा है। सपना अब विकास पर मानहानि का केस दर्ज करवाएंगी।

 

Hat Ja Tau Song controversy Sapna Choudhary

उधर रामकेश जीवनपुरवाला ने भी कहा है कि विवाद की वजह बना गाना उन्हीं का लिखा हुआ है। इस गाने के कॉपीराइट उन्हीं के पास हैं। इस गाने का पहली बार इस्तेमाल 2006 में ‘लिफाफा’ एलबम में किया गया था। वीरे की वेडिंग मूवी में गाने के इस्तेमाल की अनुमति रामकेश ने दे दी है। हालांकि मूवी में यूज होने के बावजूद कॉपीराइट का अधिकार बना रहेगा।

आपको बता दें कि ‘वीरे की वेडिंग’ मूवी में ‘हट जा ताऊ पाछे नै’ सांग को रिमिक्स कर यूज किया गया है। फिल्म के लिए इस गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है। जबकि सपना चौधरी इस गाने में डांस करती नजर आती हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सपना चौधरी का खुलासा: विकास नहीं रामकेश जीवनपुरवाला के पास हैं ‘हट जा ताऊ…’ के राइट्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.