बॉलीवुड

सपना चौधरी की कार का गुरुग्राम में देर रात हुआ एक्सीेडेंट, हादसे की तस्वीरें आईं सामने

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की कार का हुआ एक्सीडेंट
गुरुग्राम में देर रात शॉपिंग करके लौट रही थीं
सपना की जान बाल-बाल बचीं

Dec 28, 2019 / 10:34 am

Neha Gupta

Sapna Choudhary

नई दिल्ली | हरियाणा की फेमस सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के साथ बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल, उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया (Sapna Choudhary car accident) लेकिन गनीमत ये रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई। ग्रुरुग्राम में उनका एक्सीडेंट होने से बच गया। जानकारी के मुताबिक, ये एक्सीडेंट गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक पर तब हुआ जब सपना चौधरी देर रात शॉपिंग करके सोहना रोड से लौट रही थीं तभी तेज़ रफ्तार दूसरी कार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। सपना की कार का बुरा हाल हो चुका है। हालांकि सपना को इस दौरान कोई चोट लगने की खबर नहीं है।

सलमान खान पर मां-बाप के बाद एक खास शख्स है जो उठा सकता है हाथ फिर भी वो कुछ नहीं कहते!

इस हादसे के बाद कोई पुलिस शिकायत भी नहीं कराई गई। वहीं लोगों का कहना है कि जिस कार ने सपना (Sapna Choudhary) की गाड़ी को टक्कर मारी थी कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। जिस वजह से कार का नंबर भी नहीं देखा जा सका। इस हादसे में सपना की गाड़ी को ज़रूर काफी नुकसान पहुंचा है। इससे साफ होता है कि सपना की कार को लगी टक्कर जबरदस्त थी लेकिन वो बच गईं। बता दें कि आजकल सपना कई शादी कार्यक्रमों में परफॉर्म कर रही हैं। हाल ही में वो मनोज तिवारी के साथ एक शादी समारोह में पहुंची थीं जहां लोगों ने उनसे डांस की फरमाइश कर दी थी।

Bigg Boss 13: आधी रात में आने लगीं अजीब सी डरावनी आवाज़े, नींद से उठ गए घरवाले.. देखें Video

screenshot_from_2019-12-28_12-04-28.jpeg

वर्कफ्रंट की बात करें तो सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आजकल बर्थडे पार्टियों और शादियों में खूब परफॉर्म कर रही हैं। रिसेन्टली वो बीजेपी विधायक के जन्मदिन पर पहुंची थीं और जमकर डांस किया था। इस दौरान भीड़ इतनी बेकाबू हो गई थी कि लोग पेड़ पर चढ़ गए थे उनका डांस देखने के लिए। यहां तक कि लोग अपने घरों की छतों से सपना का डांस देख रहे थे। सपना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सपना चौधरी की कार का गुरुग्राम में देर रात हुआ एक्सीेडेंट, हादसे की तस्वीरें आईं सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.