
अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘हालांकि मैंने शूटिंग से पहले अपने किरदार के लिए काफी तैयारी की है। पात्र निभाते हुए कई स्टार्स के व्यवहार और सोच में बदलाव आ जाता है। ऐसा ही मेरे साथ ‘पगलैट’की शूटिंग के दौरान हुआ।’ उमेश बिष्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पगलैट’ में सान्या मल्होत्रा एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो प्यार और अपनेपन के सवालों के बीच अपने उद्देश्य और पहचान की खोज में है।