इस दौरान उनके पूजा भी रखी थी। इसके साथ ही सान्या सिर पर कलेश लिए घर के अंदर एंट्री ले रही हैं। सान्या को एक दम सिंपल लुक में देखा जा सकता है। इनमें वह सफेद साड़ी पहने दिख रही है। वो इस लुक में बहुत खूबसूरत लग रही हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने की थी आलिया भट्ट को बाथरूम ले जाने में मदद
सान्या की प्लानिंग है कि वे अपने बिजी शेड्यूल से जब भी मौका मिलेगा समय बिताने यहां आया करेंगी। बता दें कि साल 2016 में आमिर खान स्टारर फिल्म ‘दंगल’ से सान्या ने बॉलीवुड में डेब्यू करने के साथ ही नेम और फेम हासिल किया था।इसके बाद सान्या की दो फिल्में ‘पटाखा’ और ‘बधाई हो’ रिलीज हुईं। दोनों ही फिल्मों में उनके किरदार और अभिनय की दर्शकों ने खूब सराहना की। खास तौर पर आयुष्मान खुराना स्टारर ‘बधाई हो’ जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की। अब जल्द ही अदाकारा फिल्म ‘कटहल’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में इंस्पेक्टर के रोल में एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा कटहल की तलाश करती नजर आ रही हैं। सान्या मल्होत्रा के अलावा इस फिल्म बॉलीवुड के मशहूर कलाकार राजपाल यादव और विजय राज लीड रोल में मौजूद हैं। जबकि फिल्म ‘कटहल’ का डायरेक्शन हिंदी सिनेमा के फेमस फिल्ममेकर यशोवर्धन मिश्रा ने किया है। ये फिल्म 19 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।