बॉलीवुड

रूक नहीं रही ‘संजू’ की कमाई की रफ्तार, 10वें दिन के कलेक्शन ने उड़ाए सबके होश

माना जा रहा है कि जल्द ही यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

Jul 09, 2018 / 11:46 am

Mahendra Yadav

Sanju

रणबीर कपूर स्टारर अभिनेता संजय दत्त पर बनी बायोपिक ‘संजू’की कमाई पर ब्रेक लगने का नाम ही नहीं है। फिल्म ने 10 दिन में इतने करोड़ रुपए कमा लिए हैं कि सबके होश उड़ गए हैं। अब यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में एंट्री को तैयार है। माना जा रहा है कि जल्द ही यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। बता दें कि फिल्म रिलीज के तीन दिन में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी। दूसरे हफ्ते की कमाई मिलाकर यह फिल्म् 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।

250 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन:

पहले हफ्ते में तो ‘संजू’ ने बॉक्स आॅफिस पर धमाकेदार कमाई की ही थी लेकिन दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने शानदार कमाई की। 10 वें दिन के कलेक्शन को मिलाकर इसने 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
 

‘संजू’ की कमाई:
बता दें कि फिल्म ‘संजू’ ने ओपनिंग डे पर 34.75 करोड़, शनिवार को 38.60 करोड़, रविवार को 46.71 करोड़ और सोमवार को 25.35 करोड़, मंगलवार को 22.10 करोड़, बुधवार को 18.90 करोड़ और गुरुवार को 16.10 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।

दूसरे हफ्ते की कमाई:
‘संजू’ ने दूसरे हफ्ते भी बॉक्स आॅफिस पर अच्छी कमाई की है। दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को इस फिल्म ने 13 करोड़ रुपए कमाए। वहीं शनिवार को इसका बॉक्स आॅफिस कलेक्शन 10 करोड़ रुपए रहा। रविवार की कमाई मिलाकर फिल्म ने 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
 

फिल्म का बजट:
बता दें कि फिल्म ‘संजू’ का बजट 100 करोड़ रुपए है। यह अपने बजट से दोगुली से भी ज्यादा कमाई कर चुकी है। इसकी कमाई को देखते हुए माना जा रहा है कि जल्द ही यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में 70 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। साथ ही इस फिल्म ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 100 करोड़ और 200 करोड़ क्लब में तेजी से एंट्री करने वाली फिल्मों में ‘संजू’ शामिल हो गई है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / रूक नहीं रही ‘संजू’ की कमाई की रफ्तार, 10वें दिन के कलेक्शन ने उड़ाए सबके होश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.