क्या हर्षवर्धन के लिए संजीदा ने अली से मोड़ा मुंह
अब बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संजीदा शेख और आमिर अली में दूरियों का कारण हर्षवर्धन राणे को ही बताया जा रहा है। दोनों ने फिल्म तैश में साथ काम किया था। इसी फिल्म के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी थीं। शूटिंग के दौरान संजीदा को हर्षवर्धन से प्यार महसूस हुआ। उस वक्त दोनों लंदन में शूटिंग कर रहे थे। दोनों के अफेयर की खबरें आने के बाद ही संजीदा और आमिर के रिश्ते में दरार आई। शूटिंग के बाद संजीदा घर से अपना सामान लेकर आमिर को छोड़कर चली गई थीं। ऐसी भी खबरे हैं कि संजीदा बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती हैं और सबके सामने खुद को सिंगल ही रखना चाहती हैं।