इस सीरीज के जरिए भंसाली ओटीटी पर अपना डेब्यू देने जा रहे हैं. भंसाली की ये सीरीज ‘हीरामंडी’ पाकिस्तान के लाहौर के एक रेड लाइट एरिया पर आधारित वेब सीरीज है, जिसको नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया जाएगा. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस इसके रिलीज होने का वेट कर रहे हैं. भंसाली के इस सीरीज में ऋचा चड्ढा (Richa Chadha), अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और मनीषा कोइराला (anisha Koirala) अहम भूमिका में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें
Anil Kapoor ने लॉन्च की Sanjeev Kumar की बायोग्राफी, शेयर किए दिवंगत एक्टर से जुड़े यादगार किस्से
साथ ही बताया जा रहा कि सीरीज के एक एपिसोड में रेखा (Rekha) भी नजर आ सकती हैं. इस सीरीज से पहले भी संजय लीला भंसाली कई फिल्मों में सेक्सवर्कर की कहानी दिखा चुके हैं, जिनको दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल चुका है. वहीं अगर भंसाली की अगर सीरीज ‘हीरामंडी’ की कहानी के बारे में बात करें तो, पाकिस्तान के शहर लाहौर के बादशाही मस्जिद के पास हीरामंडी पड़ता है. बताया जाता है कि यहां एक समय पर बेहद रौनक हुआ करती थी, लेकिन बदलते वक्त के साथ यहां के सब बदल चुका है.
ये बात तो आप सभी जानते हैं कि आजादी से पहले जब पाकिस्तान और भारत एक ही देश हुआ करता था. उस समय से ही हीरामंडी मौजूद है. उस दौर में यहां मुगलों का राज हुआ करता था. मुगलों की शान कही जाने वाली हीरामंडी में उस समय सेक्सवर्कर के अलावा संगीत और मुजरा करने वाली महिलाएं भी हुआ करती थीं, लेकिन आज हीरामंडी की रौनक फीकी पड़ गई है, जिसकी कहानी भंसाली लोगों के सामने रखने वाले हैं. बता दें कि संजय लीला भंसाली की ये सीरीज इस साल के आखिर में 27 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी.