फिल्म लव एंड वॉर की कहनी होगी शानदार (Love And War Update)
फिल्म लव एंड वॉर की आखिर कहानी क्या होगी? कैसी होगी? हर कोई ये जानना चाहता है। वहीं, ये फिल्म संजय लीला भंसाली की है। माना जा रहा है कि ये फिल्म दर्शकों के बीच जरूर एक जबरदस्त स्टोरी लेकर आएगी। ये फिल्म डायरेक्टर के अलावा अपनी कास्ट को लेकर भी चर्चा में हैं। क्योंकि इसमें कई बड़े स्टार्स होने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग को लेकर बड़ी अपडेट आई है। खबर है कि फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग इस साल अक्टूबर के पहले वीक से शुरू हो जाएगी। पहले फिल्म की शूटिंग रणबीर और विक्की कौशल करेंगे। इसमें रणबीर के कैरेक्टर को शूट किया जाएगा। फिर विक्की कौशल और रणबीर की दोस्ती वाले हिस्से की शूटिंग पूरी होगी। आलिया फिल्म की शूटिंग थोड़ा देर से शुरू करेंगी। यह भी पढ़ें