सुनील दत्त ने एक इंटरव्यू के दौरान संजय की जिंदगी का एक प्यारा किस्सा लोगों संग शेयर किया था। उन्होंने बताया कि, ‘एक बार मैं मेरी पत्नी नरगिस और संजय पैरिस गए थे। उस दौरान संजू मात्र 3-4 साल के थे। उस वक्त हम वहां एक मीटिंग के सिलसिले में गए थे। सुबह का वक्त था और हम एक ओपन रेस्टोरेंट के बाहर क्लाइंट्स के आने का इंतजार कर रहे थे।
ऐसा देख पैरिस की कुछ महिलाएं हमे देखकर मुंह बनाने लगी। उन्हें लगा कि हम बच्चे को मार-पीट रहे हैं। इस बात से नरगिस काफी एंबेरिस हो गईं। वो तो शुक्र है कि इतने में वह क्लाइंट्स आ गए और उन्होंने पूछा कि संजय ऐसा क्यों कर रहे हैं। पूरी बात बताने पर क्लाइंट्स ने कहा कि चलिए आज घोड़ा गाड़ी पर ही मीटिंग करेंगे। और इसी तरह पहली बार हमने तांगे पर बैठकर मीटिंग की और संजय ने उस गाड़ी का लुफ्त उठाया।’
Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब इस काम की फरमाइश पूरी न होने पर बीच सड़क लोटने लगे थे संजय, मां नरगिस हो गईं थी शर्मसार