बॉलीवुड

Sanjay Dutt की पत्नी Manyata Dutt के ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें, फैंस ने की जमकर तारीफ

इस बात से बहुत कम लोग वाकिफ होंगे कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त भी एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनका असली नाम दिलनवाज शेख है। फिल्मों के लिए उनका नाम ‘मान्यता’ रखा गया था, जिसे वे आज भी अपनाए हुए हैं।

Dec 30, 2021 / 01:34 pm

Archana Keshri

Sanjay Dutt की पत्नी Manyata Dutt के ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें, फैंस ने की जमकर तारीफ

साल 2003 में प्रकाश झा की फिल्म ‘गंगाजल’ में अपने आइटम नंबर से मशहूर हुईं थीं। 2008 में वह बतौर एक्ट्रेस कमाल राशिद खान की फिल्म ‘देशद्रोही’ में नजर आईं। हालांकि उनकी एक्ट्रेस के रूप में पारी यहां से आगे नहीं बढ़ सकी क्योंकि उनके पिता का देहांत हो गया था और घर, परिवार और बिजनेस की जिम्मेदारी उन पर आ गई थी। आज मान्यता दत्त बेशक फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती और फिटनेस आज भी कई एक्ट्रेसेस को मात देती है। 43 साल की उम्र में भी मान्यता काफी यंग लगती हैं।
आपको बता दें, बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और मान्यता दत्त बॉलीवुड के पावर कपल की लिस्ट में शुमार हैं। संजय और मान्यता ने सात फरवरी 2008 को शादी की थी। इनकी शादी को 13 साल पूरे हो चुके हैं। इन 13 सालों में संजय और मान्यता के बीच की केमिस्ट्री में कोई फर्क नजर नहीं आता। दोनों एक दूसरे से बेशुमार प्यार करते हैं।

manyata_2.jpg

मान्यता दत्त आज बेशक फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती और फिटनेस आज भी कई एक्ट्रेसेस को मात देती है। 43 साल की उम्र में भी मान्यता काफी यंग लगती हैं। मान्यता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 21 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वे सोशल मीडिया पर लगातार अपने खूबसूरत फोटो शेयर करती रहती हैं। अब तक वे 800 से ज्यादा फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर चुकी हैं।

manyata_3.jpg

मान्यता की फैन फॉलोइंग काफी है और लाखों लोग उनके फोटो को लाइक और शेयर भी करते हैं।

manyata_4.jpg

अपनी स्टनिंग तस्वीरों से फैंस को वो एंटरटेन करती रहती हैं। मान्यता का सोशल मीडिया एकाउंट उनकी खूबसूरत तस्वीरों से भरा हुआ है।

manyata_5.jpg

सजय दत्त से शादी के दो साल बाद मान्यता ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। इनमें लड़के का नाम शाहरान और लड़की का नाम इकरा रखा गया। मगर शादी और बच्चे होने के बाद भी मान्यता ने अपने बॉडी पर पूरा ध्यान दिया है।

manyata_6.jpg

मान्यता के इंस्टाग्राम को देखकर कोई खुद को तारीफ किए बिना नहीं रोक सकता, उन्होंने अपने आपको बहुत ही मेहनत कर फिट रखा हुआ है।


आपको बता दें, साल 2020 में संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके बाद उन्हें फेफड़े का कैंसर डिटेक्ट हुआ था। उनकी कई राउंड की कीमोथेरिपी चली थी। इस मुश्किल घड़ी में मान्यता ने एक अच्छी पत्नी के रूप में उनका पूरा साथ दिया, उन्होंने परिवार को बखूबी संभाला। अब संजय दत्त पूरी तरह कैंसर फ्री हो गए हैं।

यह भी पढ़े – कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने शेयर की हनीमून पिक्स, ब्लैक फ्लोरल ड्रेस में दिखया अपना बोल्ड अंदाज
यह भी पढ़े – तारक मेहता का उल्टा चश्मा: अंजली भाभी ने दिखाई बिकिनी में अदाएं, फैंस हुए उनके दिवाने

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sanjay Dutt की पत्नी Manyata Dutt के ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें, फैंस ने की जमकर तारीफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.