मान्यता दत्त और संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त दोनों ही मां बेटी कम और सहेलियां ज्यादा लगती हैं। फिटनेस के मामले में मान्यता दत्त त्रिशाला को तगड़ा कंपटीशन देते हुए नजर आती हैं। मान्यता को देखकर हर कोई जानना चाहेंगा कि वह इस उम्र में इतनी फिट कैसे हैं। दरअसल मान्यता दत्त के फिजिक्स को देखकर कोई भी उनकी उम्र का तकाजा नहीं लगा सकता। ना सिर्फ बॉडी पर बल्कि उनके चेहरे पर भी उसकी उम्र की झलक जरा भी नहीं दिखाई देती है। कोई भी मान्यता को यंग समझने की गलती कर सकता है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मान्यता ने इंस्टाग्राम पर अपने वकआउट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अलग अलग तरह से एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रही हैं। यही वजह है जिस कारण मान्यता के कर्व और फिगर किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को कंपटीशन दे सकता है।वही मान्यता जहां लोगों के लिए मोटिवेशन का जरिया है, वही वह इंडस्ट्री की सबसे फिट सेलिब्रिटी में शुमार है। जिस वर्कआउट वीडियो को हाल ही में मान्यता ने शेयर किया उसमें उन्होंने मंडे मोटिवेशन कैप्शन दिया है। वही अपनी मां का वर्क आउट देखते हुए संजय दत्त की बेटी त्रिशाला खुद को इस पर कमेंट करने से रोक ना सकी।
मान्यता की पोस्ट पर त्रिशाला ने बहुत सारे स्माइलिंग इमोजी और इंप्रेस होने का लुक देते हुए अपना रिस्पांस शेयर किया। सोशल मीडिया पर मान्यता दत्त की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उनके इस वीडियो पर लोगों द्वारा बेहिसाब लाइक्स और कमेंट किए गए। बता दें कि मान्यता और संजय दत्त ने साल 2008 में गोवा में शादी की थी और इन दोनों के दो बच्चे भी हैं, फिलहाल मान्यता संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस की सीईओ हैँ।