संजय दत्त ने शुक्रवार सुबह इंस्टाग्राम पर मां नरगिस संग अपनी कई पुरानी तस्वीरें शेयर कीं। यह भी पढ़ें
Akshay Kumar ने शुरू की Jolly LLB 3 की शूटिंग, अरशद वारसी ने वीडियो में की ये शिकायत
एक्टर ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मिस यू मां! भले ही आप यहां नहीं हैं, आपकी मौजूदगी हर पल महसूस होती है। आप हमारे दिल और यादों में बसी हैं मां। लव यू।”संजय दत्त की डेब्यू मूवी
संजय को हिंदी सिनेमा में ‘रॉकी’ से डेब्यू करने में अभी तीन दिन ही हुए थे कि 1981 में कैंसर के चलते नरगिस का निधन हो गया था। नरगिस जब कैंसर से जूझ रही थी, तभी उनके बेटे संजय की पहली फिल्म ‘रॉकी’ रिलीज हुई थी। फिल्म के रिलीज के 3 दिन बाद उनकी मृत्यु हो गई। करीब एक साल बाद, संजय के पिता सुनील दत्त ने उनकी याद में नरगिस दत्त मेमोरियल कैंसर फाउंडेशन की स्थापना की। यह भी पढ़ें